मऊआइमा में सरकारी जमीन की हुई अवैध बिक्री, राजस्व विभाग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा | मुकदमा दर्ज
लेखपाल की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज। मऊआइमा सोरांव तहसील अंतर्गत मऊआइमा में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि बेचे जाने का मामला उजागर हुआ है। राजस्व विभाग की जांच रिपोर्ट में पता चला है कि मऊआइमा कस्बा की खसरा संख्या 4892 बंजर भूमि को जाली कागज़ों के आधार पर बेचा गया था।
1984 से दर्ज थी सरकारी जमीन, फिर भी भूमाफिया कर रहे थे कब्जे की कोशिश
राजस्व अभिलेखों के अनुसार खसरा संख्या 4892 बंजर भूमि है। वर्ष 1984 में इसे सरकारी खाते में दर्ज किया गया था। लेकिन वर्षों से अभिलेख गायब होने तथा ग्राम पंचायत के रजिस्टर में गड़बड़ी का फायदा उठाकर भूमाफियाओं ने इस जमीन पर कब्जा कर अपनी मिल्कियत दिखाने की कोशिश की।
कागजों के साथ जालसाजी करते हुए जमीन को भेज दिया गया
लेखपाल राजकुमार सागर की रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन को निजी संपत्ति बताकर बेच दिया। मामला प्रकाश में आने पर राजस्व विभाग ने जांच की तो पूरा घोटाला सामने आ गया।
पुलिस कार्रवाई: FIR दर्ज, एक आरोपी सलाखों के पीछे
मऊआइमा पुलिस ने रईस मोहम्मद.शाहिद महमूद.अतीक महमूद.अनीश महमूद.हमीद महमूद.गुलाम नबी.शाहिद महमूद.तारिक महमूद.गुलाम हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
लेखपाल की लिखित शिकायत पर मऊआइमा थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस इन्हें जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
अतीक उर्फ पप्पू पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपियों पर जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई
राजस्व विभाग ने पुलिस को महत्वपूर्ण अभिलेख उपलब्ध कराए हैं, जिनके आधार पर अवैध बिक्री और कब्जे की पूरी साजिश का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि सरकारी भूमि की हेरा-फेरी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
जानकारी के मुताबिक सरकारी संपत्ति बेचने और शत्रु संपत्ति का बोर्ड उखाड़ कर फेंकने जमीन का क्रय विक्रय करने और साजिश रचने वालों पर पुलिस बड़ी कार्रवाई कर सकती है.
Tags
उत्तर प्रदेश