प्रयागराज में पत्रकार विकास काउंसिल के प्रदेश संरक्षक का भव्य स्वागत
प्रयागराज। पत्रकार विकास काउंसिल भारत के प्रदेश संरक्षक विष्णु प्रसाद तिवारी शुक्रवार को संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय प्रयागराज पहुँचे, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव डी.के. मिश्र एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी संदीप सिंह ने अंगवस्त्र पहनाकर एवं बैज लगाकर सम्मानित किया। साथ ही तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया गया।
काउंसिल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं राष्ट्रीय संरक्षक लखन लाल मिश्र की सहमति से विष्णु प्रसाद तिवारी को उत्तर प्रदेश का प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति के उपरांत राष्ट्रीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें औपचारिक रूप से उन्हें कार्यभार सौंपा गया।
स्वागत समारोह में प्रदेश पूर्वांचल सचिव डॉ. अरविंद कुमार, मंडल प्रभारी आशीष मिश्र, शिवेन्द्र तिवारी, बुंदेलखंड प्रदेश संयोजक अरुणेश त्रिपाठी, तथा यमुनापार प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
---
👉 खास बातें
विष्णु प्रसाद तिवारी को प्रदेश संरक्षक का दायित्व
राष्ट्रीय कार्यालय प्रयागराज में सम्मान समारोह
कोर कमेटी व राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से नियुक्ति
पदभार ग्रहण के बाद हुई महत्वपूर्ण बैठक
Tags
News