नवाबगंज पुलिस ने नीलगाय का शिकार कर भाग रहे 7 अभियुक्तों को हथियारों व बम सहित दबोचा
प्रयागराज, 02 दिसंबर 2025 — कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना नवाबगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काली टाटा सफारी (MH04LH9021) से नीलगाय का मांस ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई की और सभी अभियुक्तों को भारी मात्रा में हथियारों व अवैध सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया।
---
गिरफ्तारी कैसे हुई?
थाना नवाबगंज पुलिस को रात्रि में सूचना मिली कि भैरव बाबा कछार क्षेत्र में नीलगाय का शिकार कर मांस को सफारी गाड़ी में भरकर ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और कचहना गांव के पास वाहन को रोककर सभी 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
---
मौके से बरामद हथियार और सामग्री
पुलिस ने छापेमारी के दौरान निम्नलिखित वस्तुएं जब्त कीं—
01 कुल्हाड़ी
04 चाकू
01 राइफल (दोनाली 12 बोर)
05 कारतूस (12 बोर)
01 खोखा कारतूस
02 अवैध देसी बम
टाटा सफारी वाहन (MH04LH9021)
अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने भैरव बाबा कछार क्षेत्र में नीलगाय को गोली मारी और पार्टी के लिए उसका मांस ले जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि बरामद राइफल आज़हर शेख की लाइसेंसी बंदूक है, जबकि बम और चाकू “सुरक्षा” के लिए रखे थे।
---
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1. मोहम्मद अजहर शेख, उम्र 26 वर्ष, निवासी परेवा नारायनपुर, थाना हथिगवा, प्रतापगढ़
2. फैज फारूखी, उम्र 29 वर्ष, निवासी परेवा नारायनपुर, थाना हथिगवा, प्रतापगढ़
3. अतहर फारूखी, उम्र 29 वर्ष, निवासी परेवा नारायनपुर, थाना हथिगवा, प्रतापगढ़
4. मोहम्मद मारिज, उम्र 19 वर्ष, निवासी परेवा नारायनपुर, थाना हथिगवा, प्रतापगढ़
5. सरवर आलम, उम्र 34 वर्ष, निवासी परेवा नारायनपुर, प्रतापगढ़
6. मो. नफीस, उम्र 48 वर्ष, निवासी परेवा नारायनपुर, थाना हथिगवा, प्रतापगढ़
7. गयासुद्दीन, उम्र 34 वर्ष, निवासी लिकिंग रोड, बान्द्रा, मुंबई
---
किन धाराओं में केस दर्ज?
थाना नवाबगंज पर केस पंजीकृत —
मु0अ0सं0-528/2025
धारा 325 भा.दं.सं.
9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972
4/25/27 शस्त्र अधिनियम
4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
---
पकड़ने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 संतोष कुमार राय
उ0नि0 अनुराग शर्मा
उ0नि0 देव भूषण पांडेय
उ0नि0 रिजवान असकरी
उ0नि0 विनोद सिंह
हे0का0 विनोद यादव
हे0का0 भानूप्रताप शुक्ला
पुलिस कमिश्नरेट ने टीम के त्वरित कार्रवाई को सराहा है।
Tags
उत्तर प्रदेश