प्रयागराज: साइबर ठगों का गिरोह धराया, 04 एंड्रॉयड फोन, फर्जी सिम-चेकबुक, बैंकों के दस्तावेज़ और वाहन बरामद

प्रयागराज: साइबर ठगों का गिरोह धराया, 04 एंड्रॉयड फोन, फर्जी सिम-चेकबुक, बैंकों के दस्तावेज़ और वाहन बरामद

प्रयागराज, 03 दिसम्बर 2025।
थाना सिविल लाइंस पुलिस एवं साइबर क्राइम सेल की संयुक्त कार्रवाई में बड़े साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 03 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, कई फर्जी सिम कार्ड, चेक बुक, एटीएम कार्ड, आधार-पैन सहित कई बैंक दस्तावेज़ बरामद किए हैं। साथ ही घटनाओं में प्रयुक्त वाहन JK02CU2752 को भी कब्जे में लेकर धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज़ किया गया है।


---

कैसे हुआ पर्दाफाश?

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में साइबर अपराधियों पर कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सिविल लाइंस क्षेत्र में छापेमारी की और संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज़, ऑनलाइन फ्रॉड में उपयोग होने वाले मोबाइल फोन और बैंकिंग सामग्री मिली।

अभियुक्त लोगों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, बैंक खाता खुलवाने, लोन दिलाने तथा लालच देकर विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर कराने जैसे साइबर फ्रॉड किए जाते थे। पुलिस के अनुसार यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय रहा है।


---

गिरफ्तार किए गए आरोपी

1. आलोक रंजन गौतम
निवासी – चौधापुर सैदुल्ला, थाना शिवकुटी, प्रयागराज (आयु 33 वर्ष)


2. शुभम कन्नौजिया
निवासी – राधापुर शांतिकुंज आश्रम, थाना फाफामऊ, प्रयागराज (आयु 25 वर्ष)


3. पारस शर्मा
मूल निवासी – दिल्ली, वर्तमान पता गनपति टॉवर, विद्याधर नगर, जयपुर (आयु 25 वर्ष)




---

बरामदगी की पूरी सूची

आलोक रंजन के कब्जे से:

03 एंड्रॉयड मोबाइल फोन

03 सिम कार्ड

01 एटीएम कार्ड

01 पासबुक

02 चेक बुक

02 कंपनी की मोहर

03 स्टांप पेपर


शुभम कन्नौजिया के कब्जे से:

01 एंड्रॉयड फोन

02 सिम कार्ड

03 आधार-पासबुक

03 कंपनी की मोहर

01 उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट


पारस शर्मा के कब्जे से:

01 एंड्रॉयड फोन

01 सिम कार्ड

कंपनी की मोहर और दस्तावेज़

फ्रॉड में प्रयुक्त कार JK02CU2752


वाहन से मिला सामान:

02 पासबुक, 04 चेक बुक

02 एटीएम कार्ड

05 स्टांप पेपर

04 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

06 चेक

बैंक डिपॉजिट स्लिप 80 अदद

कंपनी की मोहर 02



---

पुलिस टीम का शानदार योगदान

प्रभारी निरीक्षक रामश्रेय यादव, थाना सिविल लाइंस

निरीक्षक रविन्द्र सिंह, थाना सिविल लाइंस

उ0नि0 सुनील कुमार, सिविल लाइंस

कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-2 अनसार खान

का0 सौरभ प्रताप सिंह

का0 धर्मेंद्र कुमार


तकनीकी सहायता टीम

उ0नि0 श्यामसुंदर यादव, साइबर क्राइम सेल

उ0नि0 राहुल कुमार, साइबर क्राइम सेल

का0 आशीष कुमार यादव

का0 कृष्णपाल सिंह

का0 अमनमीत सिंह



---

क्या है अगला कदम?

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
साइबर टीम अब इनकी डिजिटल गतिविधियों, बैंक खातों और मोबाइल डेटा की जांच कर रही है, ताकि अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads