पत्रकार विकास काउंसिल के राष्ट्रीय कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया*


*पत्रकार विकास काउंसिल के राष्ट्रीय कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया*


प्रयागराज : गणतंत्र दिवस के अवसर पर पत्रकार विकास काउंसिल के राष्ट्रीय कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। काउंसिल के संयोजक बृजलाल पांडेय की अध्यक्षता में हुए ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय महासचिव डी.के मिश्र सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। समारोह में कॉउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मिश्र, लोक निर्माण विभाग के महेंद्र दुबे.संजय श्रीवास्तव वरिष्ठ बीजेपी नेता.प्रमुख समाजसेवी शीतला प्रसाद यादव.जिला संयोजक आशुतोष दुबे .बुंदेलखंड संयोजक अरुणेश त्रिपाठी एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला बिंग बबीता शर्मा. डी.पी यादव.राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी संदीप सिंह को उनके समाज कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के उपरांत हुई काउंसिल की बैठक में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने भारत गणराज्य के प्रति अटूट निष्ठा जताते हुए संस्कृति, समरसता और संस्कारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जतायी। साथ ही पत्रकारों के हितों को राष्ट्रव्यापी मंच देने के उद्देश्य से काउंसिल की सक्रियता और प्रसार बढ़ाने को लेकर भी मंथन किया गया। जिन राज्यों में स्थानीय कमेटियों का गठन विलंबित है वहां प्राथमिकता देने की रणनीति पर भी व्यापक चर्चा हुई। 
बैठक में प्रदेश सचिव नीलम मिश्र. मध्य प्रदेश संयोजक अशोक तिवारी .मंडल संयोजक वीरेंद्र सिंह.मंडल प्रभारी आशीष मिश्र .अर्जुन यादव गोपी मिश्र.समीक्षा रावत. पंकज सिंह.कार्तिकेय रावत.शैलेन्द्र शर्मा.शंकर लाल. पवन. नीरज.उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads