प्रयागराज: मऊआइमा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया, कई गंभीर धाराओं में था वांछित
प्रयागराज। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मऊआइमा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र में पंजीकृत एक गंभीर अभियोग में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया।
ब्लाक चौराहा से हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, मु0अ0सं0-427/25 धारा 64(2)(m), 333, 115(2), 352, 351(3) भा0न्या0सं0 के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपी रूपेश यादव पुत्र राकेश यादव, निवासी ग्राम महमदपुर घीनपुर, थाना मऊआइमा, उम्र लगभग 32 वर्ष को पुलिस टीम ने ब्लाक चौराहा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त गंगानगर और अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के नेतृत्व में की गई।
मऊआइमा पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत रखने और अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चला रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
व0उ0नि0 बालेन्द्र सिंह, थाना मऊआइमा
म0उ0नि0 रीना गौतम, थाना मऊआइमा
का0 रजनीश कुमार, थाना मऊआइमा
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों पर निगरानी और कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Tags
उत्तर प्रदेश