प्रयागराज: साइबर क्राइम पुलिस ने दिलाई बड़ी राहत, 12 लाख रुपये पीड़िता के खाते में वापस
प्रयागराज। साइबर अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चला रही प्रयागराज पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी का शिकार बनी एक महिला को राहत दिलाते हुए 12 लाख रुपये उसके बैंक खाते में वापस कराए हैं।
यह मामला मु0अ0सं0-34/2024 धारा 319(2)/318(4) भा.न्या.सं. व 66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता से किसी अज्ञात व्यक्ति ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 27 लाख रुपये की साइबर ठगी की थी।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बैंक और विभिन्न ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म से संपर्क किया और धोखाधड़ी से निकाले गए 12 लाख रुपये को होल्ड कर पीड़िता के खाते में वापस करा दिया।
पीड़िता ने जताया आभार
खाते में रुपये वापस आने पर महिला स्वयं पुलिस कार्यालय पहुंची और पुलिस आयुक्त सहित साइबर क्राइम थाना टीम का धन्यवाद किया। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए धन्यवाद पत्र भी सौंपा।
पुलिस टीम का विवरण
निरीक्षक ओम नारायण गौतम, थाना साइबर क्राइम प्रयागराज
कांस्टेबल अनुराग यादव, थाना साइबर क्राइम प्रयागराज
महिला आरक्षी शिखा सिंह, थाना साइबर क्राइम प्रयागराज
साइबर जागरूकता पर पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी अजनबियों से साझा न करें, मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग करें।
यदि साइबर अपराध की घटना घटे तो तत्काल NCRP पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट दर्ज कराएं।
Tags
क्राइम