प्रयागराज: 9 सितंबर से 15 दिनों तक बंद रहेगा फाफामऊ पुल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान
प्रयागराज।
गंगा पर बने चंद्रशेखर आज़ाद (फाफामऊ) पुल को 9 सितंबर 2025 से 15 दिनों तक बंद किया जा रहा है। पुल पर लंबे समय से क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंटर और बेयरिंग की मरम्मत की आवश्यकता थी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लोक निर्माण विभाग को मरम्मत कार्य पूरा कराने के निर्देश दे दिए हैं। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया है।
क्यों किया जा रहा है पुल बंद?
इंजीनियरिंग रिपोर्ट में बताया गया कि पुल पर भारी वाहनों के दबाव से 7 जगहों पर ज्वाइंटर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सुरक्षा कारणों से पुल पर मरम्मत जरूरी है। प्रशासन ने इस काम के लिए 9 सितंबर से पुल पर यातायात बंद करने का निर्णय लिया।
रूट डायवर्जन की पूरी योजना
लखनऊ और अयोध्या से आने वाले वाहन
ये वाहन अब फाफामऊ पुल से होकर शहर नहीं आ सकेंगे।
इन्हें सहसों → अंदावा → शास्त्री पुल → प्रयागराज शहर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
इससे यात्रियों को करीब 22–26 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी।
प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहन
प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले वाहन भी सीधे फाफामऊ पुल से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
इन्हें झूंसी पुल या नैनी पुल से शहर में प्रवेश कराया जाएगा।
रोडवेज बसें और भारी वाहन
रोडवेज की बसों को भी सहसों मार्ग से शास्त्री पुल भेजा जाएगा।
अतिरिक्त दूरी के कारण बस किराया में 35–40 रुपये तक वृद्धि की संभावना है।
लोकल और हल्के वाहन
आसपास के कस्बों और गांवों से आने वाले छोटे वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा।
इस बार पीपा पुल का विकल्प उपलब्ध नहीं है।
डीसीपी ट्रैफिक का बयान
डीसीपी ट्रैफिक नीरज पांडे ने बताया कि हाल ही में फाफामऊ पुल पर एक वाहन फंस जाने से घंटों लंबा जाम लग गया था। “ऐसी स्थिति से बचने के लिए मरम्मत के दौरान वैकल्पिक मार्ग ही उपयोग किए जाएंगे। पुल बंद रहने तक ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त टीमें सहसों, अंदावा और शास्त्री पुल मार्ग पर तैनात रहेंगी, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।”
यात्रियों से अपील
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे डायवर्जन प्लान का पालन करें और फाफामऊ पुल की ओर अनावश्यक न जाएं। सभी मुख्य मार्गों पर साइन बोर्ड और दिशा-निर्देश लगाए जाएंगे।
---
✍️ रिपोर्ट : UP9 News डिजिटल डेस्क
Tags
उत्तर प्रदेश