भिवंडी वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस उम्मीदवार सैफुल्लाह अंसारी को विधायक रईस शेख का समर्थन, पैनल मजबूत
महाराष्ट्र के भिवंडी।महानगर पालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सैफुल्लाह अंसारी को भिवंडी ईस्ट के विधायक रईस शेख का खुला समर्थन मिलने से चुनावी समीकरण मजबूत होते नजर आ रहे हैं।
फातिमा नगर स्थित पप्पू बाबा के कार्यालय पर आयोजित मुलाकात के दौरान विधायक रईस शेख ने कांग्रेस पार्टी के वार्ड नंबर 3 पैनल के उम्मीदवारों से मुलाकात की और क्षेत्रवासियों से पैनल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी भी देखने को मिली।
कांग्रेस पार्टी के वार्ड नंबर 3 पैनल में
बच्चा पाटिल, साजू सिद्दीकी, सैफुल्लाह अंसारी और रोहिदास वाघमारे शामिल हैं। विधायक रईस शेख के समर्थन के बाद पैनल को चुनावी मैदान में मजबूत स्थिति में माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक के समर्थन से मतदाताओं में नया उत्साह देखने को मिल रहा है और कांग्रेस पैनल को लेकर सकारात्मक माहौल बनता जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि वार्ड नंबर 3 में विकास, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे पर जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है।
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, विधायक रईस शेख का समर्थन मिलने से वार्ड नंबर 3 में कांग्रेस पार्टी की स्थिति और अधिक सशक्त हो गई है, जिसका असर आने वाले मतदान में साफ दिखाई दे सकता है।
Tags
राजनीति