प्रयागराज : कर्जन पुल दुष्कर्म कांड का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार
प्रयागराज पुलिस ने कर्जन पुल पर युवती से हुए दुष्कर्म कांड का बड़ा खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और ₹25,000 के इनामी अपराधी अनिल भारतीया उर्फ बरसाती को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके पास से पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।
मुठभेड़ कैसे हुई?
थाना फाफामऊ व एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी आरोपी मलाक हरहर बेला कछार इलाके में मौजूद है। पुलिस मौके पर पहुंची तो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगा। घेराबंदी करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
आरोपी की स्वीकारोक्ति
पकड़े गए आरोपी अनिल भारतीया उर्फ बरसाती ने पूछताछ में कबूल किया कि 16 अगस्त को कर्जन पुल के पास शराब पीने के बाद उसने अपने साथी टीटू उर्फ सचिन और अन्य अपराधियों के साथ मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म किया था। बाद में वारदात में एक बाल अपचारी और हिमांशु को भी शामिल किया गया था।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
अनिल भारतीया उर्फ बरसाती कोई नया अपराधी नहीं है। उसके खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं—
लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े केस थाना शिवकुटी में दर्ज।
कर्जन पुल दुष्कर्म मामले में दर्ज मु0अ0सं0- 240/2025 में भी वह वांछित था।
बरामदगी
01 देशी तमंचा .315 बोर
02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस
01 बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल
पुलिस टीम का योगदान
इस सफलता में थाना फाफामऊ, एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम शामिल रही। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह समेत 22 पुलिसकर्मियों की टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।
👉 पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से कर्जन पुल दुष्कर्म कांड का मुख्य राजफाश हो गया है और अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
Tags
क्राइम