मऊआइमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 10 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मऊआइमा थाना पुलिस टीम ने शनिवार (30 अगस्त 2025) को अलग-अलग मुकदमों में वांछित 10 वारण्टी अभियुक्तों को दबोच लिया।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रयागराज और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त गंगानगर और अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण में की गई। इस ऑपरेशन का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर ने किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची
1. नन्हे सिंह पुत्र चन्द्रभवन सिंह, ग्राम सेमराबीरभानपुर
2. शिवराम पटेल पुत्र राजाराम, ग्राम सेमराबीरभानपुर
3. अजय कुमार पुत्र बेदीलाल, ग्राम कटरा दयाराम
4. राम आसरे पुत्र श्यामलाल, ग्राम कटरा दयाराम
5. मनोज पुत्र गोपी, ग्राम गमरहटा
6. गोपी पुत्र कालू हरिजन, ग्राम गमरहटा
7. जगत पाल पुत्र हरिलाल, ग्राम विशम्भरपुर
8. मोती लाल पुत्र होरीलाल पासी, मोहल्ला काजी का पुरा, मऊआइमा
9. राकेश कुमार पुत्र देवतादीन, मोहल्ला काजी का पुरा, मऊआइमा
10. संदीप पटेल पुत्र होरीलाल पटेल, ग्राम दामोदरपुर घीनपुर
इन धाराओं में जारी थे गिरफ्तारी वारंट
धारा 308/325/323/504/506 भा.दं.सं. (मु0नं0-334/10)
धारा 427/506 भा.दं.सं. (मु0नं0-75/18)
धारा 325/323/504 भा.दं.सं. (मु0नं0-225/98, 126/07)
धारा 323/504/506 भा.दं.सं. (मु0नं0-147/09, 61/10)
धारा 147/148/452/323/504/506 भा.दं.सं. व एससी/एसटी एक्ट (मु0नं0-285/17)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी अभियान में मऊआइमा थाने के उपनिरीक्षक मनोज सिंह यादव, विनय कुमार यादव, अमलेश कुमार, भगवान सिंह, सुरेश कुमार सहित 20 सदस्यीय पुलिस टीम शामिल रही। सभी अभियुक्तों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की गई।
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में दहशत
लगातार हो रही कार्रवाइयों से अपराधियों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
---
Tags
उत्तर प्रदेश