पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव का मर्डर मिस्ट्री सुलझी, पुलिस ने आरोपी और महिला को किया गिरफ्तार
प्रयागराज : पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव के अपहरण व हत्या कांड का खुलासा, एक आरोपी व एक अभियुक्ता गिरफ्तार
प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की अपहरण कर हत्या किए जाने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। थाना नवाबगंज व एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने बुधवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी और एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।
मामला कैसे खुला?
22 अगस्त 2025 की शाम रणधीर यादव अपनी स्कॉर्पियो (UP70 FF 7564) से घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। 23 अगस्त को उनकी पत्नी बबली यादव ने नवाबगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू की। इस बीच रणधीर की गाड़ी चित्रकूट में बरामद हुई।
25 अगस्त को पत्नी ने नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया कि रामसिंह यादव और उदय यादव ने उनके पति का अपहरण और हत्या कर दी। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज की।
आरोपी ने कबूला जुर्म
गिरफ्तार आरोपी रामसिंह यादव ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया। उसने बताया कि उदय यादव की पत्नी अंजली और रणधीर यादव के बीच अवैध संबंध थे। नैनीताल यात्रा के दौरान उदय ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद अंजली की संदिग्ध मौत हो गई। समाज में हुई बदनामी और अपमान से क्षुब्ध होकर उदय यादव, उसका भाई विजय यादव, मां लीला यादव और साथी रामसिंह ने मिलकर रणधीर की हत्या की साजिश रची।
22 अगस्त को रणधीर को शराब पिलाने के बाद गाड़ी में बैठाकर गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव को पहचान मिटाने के लिए बमरौली स्टेशन आउटर के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। बाद में शव ट्रेन से कटकर क्षत-विक्षत हो गया।
परिजनों ने शव की की पहचान
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पूरामुफ्ती पुलिस से संपर्क किया, जहां 23 अगस्त को एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। फोटो और कपड़ों के आधार पर रणधीर के पिता ने शव की पहचान की।
महिला अभियुक्ता ने भी कबूली साजिश
गिरफ्तार अभियुक्ता लीला यादव (58 वर्ष) ने पूछताछ में कहा कि रणधीर ने उसकी बेटी अंजली की जिंदगी बर्बाद की, जिसके कारण वह मारी गई। परिवार की इज्जत बचाने के लिए रणधीर को मारना पड़ा।
गिरफ्तार आरोपी
1. रामसिंह यादव (40 वर्ष), निवासी तुलसीराम का पूरा, थाना नवाबगंज।
2. लीला यादव (58 वर्ष), निवासी उमरपुर नींवा, थाना धूमनगंज।
बरामदगी
स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP70 FF 7564
पुलिस टीम
थाना नवाबगंज, एसओजी और सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की। टीम में प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 सुखचैन तिवारी समेत 20 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
---
👉 यह घटना प्रयागराज में आपसी रंजिश और व्यक्तिगत संबंधों के चलते हुए सनसनीखेज हत्याकांड का बड़ा खुलासा है। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Tags
क्राइम