दिल्ली बम ब्लास्ट में मृतकों को श्रद्धांजलि, आज़ाद अधिकार सेना ने गृह मंत्री अमित शाह से कार्रवाई की मांग की
प्रयागराज, 14 नवम्बर 2025।
आज़ाद अधिकार सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि प्रत्यक्ष के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर एक शोक सभा और विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। हाल ही में दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान संगठन ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित एक प्रतिवेदन भी भेजा।
लगातार हुए आतंकी हमलों का किया जिक्र
प्रतिवेदन में कहा गया है कि दिल्ली धमाके से पहले भी देश कई बड़े आतंकी हमलों से गुजर चुका है। इनमें शामिल हैं—
दिसंबर 2014: मुंबई हमला
मार्च 2015: श्रीनगर हमला
जुलाई 2015: गुरदासपुर हमला
जनवरी 2016: पठानकोट हमला
सितंबर 2016: उरी हमला
अक्टूबर 2016: बारामूला हमला
फरवरी 2019: पुलवामा हमला
अप्रैल 2021: पुंछ हमला
जनवरी 2023: राजौरी हमला
अप्रैल 2025: पहाड़गंज हमला
संगठन ने कहा कि हर बड़े हमले के बाद सरकार द्वारा कड़े बयान जारी किए जाते हैं और दुश्मन को नेस्तनाबूद करने की बातें की जाती हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में कुछ दिनों बाद घटनाओं को भुला दिया जाता है और ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती।
गृह मंत्री से एक महीने में कार्रवाई रिपोर्ट जारी करने की मांग
पत्र के दूसरे पन्ने में संगठन ने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि उनके कार्यकाल में हुए आतंकी हमलों के संबंध में 15 दिसंबर 2025 तक वास्तविक और ठोस कार्रवाई करते हुए एक सार्वजनिक श्वेत पत्र (White Paper) जारी किया जाए।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो गृह मंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए।
विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे पदाधिकारी
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष 03070 श्री विनोद कुमार पांडेय, जिला अध्यक्ष विधि प्रत्यक्ष प्रयागराज, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विजय बहादुर यादव, जिला प्रचार प्रसार मंत्री चंद्रशेखर प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आज़ाद अधिकार सेना ने कहा कि देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर नियंत्रण बेहद जरूरी है और केंद्र सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे।
Tags
News