प्रयागराज: एसओजी और सरायइनायत पुलिस की बड़ी सफलता, 6 शातिर चोर गिरफ्तार — 11 मोटरसाइकिल, मोबाइल और अवैध तमंचा बरामद

प्रयागराज: एसओजी और सरायइनायत पुलिस की बड़ी सफलता, 6 शातिर चोर गिरफ्तार — 11 मोटरसाइकिल, मोबाइल और अवैध तमंचा बरामद

प्रयागराज, 11 नवंबर 2025:
कमिश्नरेट प्रयागराज की सरायइनायत पुलिस और एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें, 6 मोबाइल फोन, छिनैती की पीली धातु की अंगूठी तथा एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई श्रीमान पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त गंगानगर व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।


---

गिरफ्तारी का स्थान व तारीख

टीम ने आज 11 नवंबर 2025 को थाना सरायइनायत क्षेत्र के सहसों स्थित रिंग रोड के पास छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।


---

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

1. अलबक्स पुत्र रहीस, निवासी ग्राम बनी, थाना सरायइनायत


2. अफसर अली उर्फ कुल्लू पुत्र असरान खान, निवासी चैनपुर, थाना सरायइनायत


3. दीपक बिन्द पुत्र राधेश्याम बिन्द, निवासी बनी, थाना सरायइनायत


4. जावेद उर्फ चांद पुत्र मोहम्मद नियाज, निवासी मलावां, थाना झूंसी


5. राममूरत पुत्र स्व. राजनेत, निवासी मलावां, थाना झूंसी


6. मंजय पासी पुत्र कल्लू पासी, निवासी जुडादानूपुर, थाना सोरांव



अपराध का तरीका

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों का गिरोह प्रयागराज के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल, मोबाइल और पर्स की चोरी व छिनैती करता था। चोरी की मोटरसाइकिलों के नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदलकर उन्हें कम दामों में बेच देता था। बिक्री से मिले पैसे आपस में बांटकर अपने शौक पूरे करते थे।


---

बरामद सामान

कुल 11 मोटरसाइकिलें (जिनमें 4 बिना इंजन की)

06 मोबाइल फोन (चोरी/छिनैती में प्रयुक्त)

01 पीली धातु की अंगूठी (थाना सरायइनायत केस से संबंधित)

01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 कारतूस (अभियुक्त जावेद उर्फ चांद के पास से बरामद)



---

अपराधिक इतिहास

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीन अभियुक्त — अलबक्स, दीपक बिन्द और जावेद उर्फ चांद — पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और गोवध निवारण अधिनियम जैसी धाराएं शामिल हैं।


---

पंजीकृत अभियोग

गिरफ्तारी के बाद थाना सरायइनायत में मु.अ.सं. 385/2025, धारा 3(5)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/336(3)/338/340(2) भा.न्या.सं. तथा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


---

पुलिस टीम को मिला सफलता का श्रेय

इस संयुक्त ऑपरेशन में थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक सुखचैन तिवारी, उपनिरीक्षक रामानुज सिंह, चौकी प्रभारी रामायण सिंह, तथा सर्विलांस सेल और थाना सरायइनायत के अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads