फाफामऊ पुलिस और सर्विलांस टीम की बड़ी सफलता — चार बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद

फाफामऊ पुलिस और सर्विलांस टीम की बड़ी सफलता — चार बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद

प्रयागराज। दिनांक-04 नवम्बर 2025
कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना फाफामऊ पुलिस ने ए.ओ.जी./सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम के साथ मिलकर चोरी की मोटरसाइकिलों के गैंग का पर्दाफाश किया है। टीम ने 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक कूटरचित (फर्जी) नंबर प्लेट बरामद की है।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रयागराज और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में, तथा पुलिस उपायुक्त गंगानगर व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के नेतृत्व में की गई।

घटना का विवरण

दिनांक 04 नवम्बर की रात्रि में थाना फाफामऊ क्षेत्र के मलाका चौराहे पर संयुक्त पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मलाका कछार की ओर से 04 मोटरसाइकिलों पर सवार 06 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर चार युवकों को दबोच लिया। दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है—
1️⃣ अभी यादव, पुत्र विनोद कुमार यादव, निवासी सुमेरी का पुरा मलाक हरहर, थाना फाफामऊ
2️⃣ दिलावर खान, पुत्र पुस्तम खान, निवासी मलाका, थाना फाफामऊ
3️⃣ समी यादव, पुत्र देवराज यादव, निवासी मलाक हरहर, थाना फाफामऊ
4️⃣ ईशान, पुत्र अबरार आलम, निवासी मलाका, थाना फाफामऊ

सभी की उम्र लगभग 19 वर्ष बताई गई है।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे प्रयागराज कमिश्नरेट और आस-पास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चोरी कर सुनसान जगहों पर छिपा देते थे। बाद में नंबर प्लेट बदलकर और चेसिस नंबर मिटाकर वाहनों को सस्ते दामों पर बेच देते थे। चोरी की रकम से वे अपनी जरूरतें और शौक पूरे करते थे।

बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण

1. हीरो एचएफ डीलक्स (UP70 EN 9489) — थाना हंडिया से चोरी


2. हीरो स्प्लेंडर (UP72 AL 1142) — थाना दुर्गागंज, जनपद भदोही से चोरी


3. हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP70 DQ 5379) — थाना हंडिया से चोरी


4. हीरो स्प्लेंडर (UP70 FU 4154) — थाना शिवकुटी से चोरी
साथ ही, एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई है।



पंजीकृत मुकदमा

थाना फाफामऊ में मु0अ0सं0-318/2025 धारा 317(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) भा.न्या.सं. के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम को सफलता

इस सफल कार्रवाई में थाना फाफामऊ और एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

मुख्य रूप से शामिल अधिकारी/कर्मचारी:
उपनिरीक्षक सुखचैन तिवारी, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर,
व0उ0नि0 कम्बोद सिंह, उ0नि0 दिनेश कुमार यादव, सौमित्र सिंह, मुकेश कुमार यादव, शुभ्रांशु कुशवाहा,
उ0नि0 रामानुज सिंह, हे0का0 अनुग्रह वर्मा, बृजेश सिंह, रबीश चन्द्र, अंगद गिरी, राजेश यादव,
का0 विशाल कुवर, समीर प्रताप सिंह, सौरभ यादव, अवनीश यादव, राहुल यादव, अमित मिश्रा, मनीष चौधरी, समीर सिंह, अजय चौहान, गौरव गौतम आदि शामिल रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads