वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन पांडेय और जयप्रकाश पांडेय के यहां अखंड रामचरितमानस पाठ संपन्न

प्रयागराज से डी.के. मिश्र की रिपोर्ट

वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन पांडेय और जयप्रकाश पांडेय के यहां अखंड रामचरितमानस पाठ संपन्न

प्रयागराज। जे.पी. पैलेस, कौंधियारा में पत्रकार विकास काउंसिल भारत के प्रदेश संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन पांडेय एवं संरक्षक जयप्रकाश पांडेय के यहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड रामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक उदयभान करवरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवीन पांडेय एवं जयप्रकाश पांडेय ने माल्यार्पण कर अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद आरती एवं पूजन कर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
रामचरितमानस पाठ में मुख्य रूप से बृजेश तिवारी (चटकहना), विकास त्रिपाठी, अधिवक्ता राममणि मिश्रा (कबरा), विवेश चंद्र पाठक, महेंद्र पांडेय, सत्यप्रकाश शुक्ला, सुनील पांडेय, अधिवक्ता विनीत पांडेय, रमेश द्विवेदी गांधी, उमेश चौबे, वीरेंद्र सिंह (मंडल संयोजक) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति और भंडारे के साथ हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads