प्रयागराज से डी.के. मिश्र की रिपोर्ट
श्रीमद् भागवत कथा का सातवां दिन रुक्मणी विवाह से संपन्न हुआ
प्रयागराज। नैनी जमुनापार स्थित प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति अजय मिश्रा ‘पीलू मिश्रा’ के सानिध्य में उनके निज निवास नंदन तालाब, अरैल पर चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का सातवां दिन रुक्मणी विवाह प्रसंग के साथ श्रद्धा एवं भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अरैल पार्षद प्रदीप महरा, सरिता देवी, पत्रकार विकास कॉउंसिल भारत के राष्ट्रीय महासचिव एवं सी न्यूज़ भारत के स्टेट हेड डी.के. मिश्र, बीजेपी नेता सत्यम शुक्ला, शुक्ला आयरन के संचालक, अंकित विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल मिश्र, पूर्व प्रधान शिव शंकर दीक्षित, मुरली निषाद, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष बबिता शर्मा, नीलम मिश्रा, बृजेश मिश्र, शैलेंद्र शर्मा समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
बताते चलें कि यह श्रीमद् भागवत कथा 27 अक्टूबर (सोमवार) से प्रारंभ होकर 2 नवम्बर तक चलेगी। कथा के समापन के उपरांत 3 नवम्बर को भव्य भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
कथा व्यास के रूप में जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज कथा का रसपान करा रहे हैं।
मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती कुसुम मिश्रा एवं श्रीमती राजदुलारी मिश्रा हैं।
पूरे कार्यक्रम का संचालन गुरु महाराज रामचरित पांडेय के मार्गदर्शन में और आयोजन आधुनिक भवन श्री रामनगर चौराहा के कमलेश मिश्रा द्वारा किया जा रहा है।
Tags
News