प्रयागराज के मऊआइमा में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर अनियंत्रित कार चढ़ी, कई घायल
प्रयागराज। गंगानगर मऊआइमा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। सुल्तानपुर खास ग्राम सभा के ब्लॉक चौराहे के पास माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर एक अनियंत्रित कार चढ़ गई। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाँव के महिला-पुरुष मूर्ति विसर्जन के लिए हरकपुर नहर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज़ रफ़्तार कार ने भीड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग गंभीर चोटों से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही मऊआइमा थाना पुलिस, थाना प्रभारी पंकज अवस्थी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए वाहनों की आवाजाही सुचारू कराई और घटना की जांच शुरू कर दी है।
Tags
उत्तर प्रदेश