प्रयागराज: सोरांव में पुलिस मुठभेड़, वांछित बदमाश तबरेज तमंचे और बाइक के साथ गिरफ्तार
प्रयागराज, 02 अक्टूबर 2025। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सोरांव पुलिस टीम ने रात्री चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घटना का विवरण
दिनांक 02 अक्टूबर की रात लगभग 00:30 बजे थाना सोरांव पुलिस टीम ग्राम सराय लाल खातून रिंग रोड सर्विस लेन के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान हीरो स्पलेंडर प्लस (UP 70 GP 9724) पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर पकड़ लिया गया। दूसरा बदमाश फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पकड़े गए बदमाश की पहचान तबरेज पुत्र रकीब निवासी अरईश, थाना सोरांव, उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार बदमाश तबरेज पर पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, गोवध निवारण अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। उसके खिलाफ थाना सोरांव और होलागढ़ में दर्ज मुकदमों की संख्या 9 से अधिक है।
दर्ज नया मुकदमा
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना सोरांव में मु0अ0सं0-315/2025 धारा 109(1) भा.न्या.सं. व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरामद सामान
01 अवैध तमंचा .315 बोर
01 जिंदा कारतूस .315 बोर
01 खोखा कारतूस .315 बोर
01 मोटरसाइकिल (हीरो स्पलेंडर प्लस, UP 70 GP 9724)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्र0नि0 केशव वर्मा
उ0नि0 आलोक सिंह
उ0नि0 देवेश कौशिक
उ0नि0 प्रकाश पाराशर
उ0नि0 विकास जायसवाल
उ0नि0 मानवेंद्र प्रसाद
का0 अरविंद पटेल
का0 प्रकाश यादव
का0 अनुज वाजपेई
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Tags
क्राइम