प्रतापगढ़: पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, SP ने की सख्त कार्रवाई

प्रतापगढ़: पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, SP ने की सख्त कार्रवाई

प्रतापगढ़। जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फतनपुर थाना क्षेत्र में समाचार कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार के साथ थाने पर पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज की, मोबाइल छीन लिया और हाथ पकड़कर खींचने जैसी हरकत की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने तत्काल प्रभाव से फतनपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रमांशु राय, मुख्य आरक्षी शिवानन्द सिंह यादव व आरक्षी उपेन्द्र सिंह गुर्जर को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच बैठा दी है।

क्षेत्राधिकारी रानीगंज ने प्रारंभिक जांच में अभद्रता की शिकायत को सही पाया है। वहीं इस पूरे मामले की विभागीय जांच के लिए क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रतापगढ़ पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता और पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads