प्रयागराज: ₹25,000 का इनामी अपराधी अफजल गिरफ्तार, मुजफ्फर गैंग का सक्रिय सदस्य
प्रयागराज, 15 सितम्बर 2025।
थाना सोरांव पुलिस व एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹25,000 का इनामी अपराधी अफजल को गिरफ्तार किया है। अफजल कुख्यात मुजफ्फर गैंग (IR-05/2022) का सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध चापड़ भी बरामद किया।
पुलिस टीम ने यह कार्रवाई 14 सितम्बर 2025 को थाना सोरांव क्षेत्र के कानपुर-वाराणसी हाईवे स्थित तुलापुर अंडरपास के पास की। गिरफ्तारी के आधार पर संबंधित मुकदमे में धारा-4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
अफजल का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त अफजल पुत्र सलाम उल्ला, निवासी कड़ेधाम थाना कड़ेधाम, जनपद कौशाम्बी (उम्र लगभग 40 वर्ष) के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:
हत्या का प्रयास और गोवध निवारण अधिनियम (धारा 307 भादंवि, धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम – थाना धूमनगंज)
यूपी गैंगस्टर एक्ट (थाना पूरामुफ्ती)
एनडीपीएस एक्ट (थाना कड़ेधाम, कौशाम्बी)
पशुक्रूरता निवारण अधिनियम (थाना नवाबगंज, प्रयागराज)
कई मामले गोवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट से जुड़े
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में अफजल ने स्वीकार किया कि वह मुजफ्फर गैंग का सदस्य है। इस गैंग का सरगना मो. मुजफ्फर पुत्र मुख्तार, निवासी ग्राम चफरी, थाना नवाबगंज, प्रयागराज है। गैंग के सदस्य प्रयागराज, फतेहपुर और कौशाम्बी जिलों में गोवंश की अवैध खरीद-फरोख्त कर गौकशी और पशुक्रूरता के मामलों में संलिप्त रहे हैं। इससे होने वाली कमाई को गैंग के सदस्य आपस में बांट लेते थे।
बरामदगी
01 अवैध चापड़
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस संयुक्त कार्रवाई में एसओजी, सर्विलांस सेल और थाना सोरांव की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक सुखचैन तिवारी (प्रभारी सर्विलांस/एसओजी गंगानगर) ने किया। इस अभियान में कुल 22 पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिनमें उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल भी शामिल थीं।
---
👉 यह गिरफ्तारी प्रयागराज पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि इससे न केवल मुजफ्फर गैंग की गतिविधियों पर लगाम लगेगी बल्कि गौकशी और अवैध पशु तस्करी पर भी बड़ा असर पड़ेगा।
Tags
क्राइम