मऊआइमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज, 15 सितम्बर 2025।
कमिश्नरेट प्रयागराज के गंगानगर ज़ोन की मऊआइमा पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना मऊआइमा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 42/2023, धारा 363/366 भा.दं.सं. से संबंधित अभियुक्त दीपू यादव उर्फ सुधीर यादव (उम्र 21 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम महमदपुर घीनपुर, तिलई बाज़ार, थाना मऊआइमा को पुलिस ने 14 सितम्बर 2025 को ग्राम दुबाही के पास से दबोच लिया।
जांच के दौरान पीड़िता के बयान और संकलित साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 376/506 भा.दं.सं. एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: दीपू यादव उर्फ सुधीर यादव
पिता का नाम: राजेन्द्र यादव
निवासी: ग्राम महमदपुर घीनपुर, तिलई बाज़ार, थाना मऊआइमा, प्रयागराज
उम्र: लगभग 21 वर्ष
पुलिस टीम
1. उ0नि0 भगवान सिंह, थाना मऊआइमा
2. का0 अतुल कुमार, थाना मऊआइमा
पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन तथा गंगानगर के पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
Tags
क्राइम