प्रयागराज: महिला की निर्मम हत्या, सिर कूचकर की गई वारदात, इलाके में सनसनी
प्रयागराज। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुतुब पट्टी उर्फ अहियापुर में उस समय हड़कंप मच गया जब घर के बाहर सो रही एक महिला की अज्ञात हमलावर ने सिर कूचकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर पुलिस कमिश्नरेट गंगानगर, सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
फूलपुर पुलिस ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस की विशेष टीम गठित कर दी गई है। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से सुराग तलाशने में जुटी है।
महिला की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात मृतका अपने घर के बाहर सो रही थी, तभी अज्ञात हमलावर ने सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Tags
क्राइम