दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, नवाबगंज-फाफामऊ में पैदल गश्त

दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, नवाबगंज-फाफामऊ में पैदल गश्त

प्रयागराज।
आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को पुलिस प्रशासन ने आगामी दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर एवं सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव ने थाना नवाबगंज व फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सतर्क रहने का आदेश दिया।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा, दशहरा सहित आगामी त्यौहारों पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही स्थानीय लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील भी की गई।

त्यौहारों को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और लोग सुरक्षित माहौल में पर्व मना सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads