प्रयागराज: ड्रोन की अफवाह से गांव-गांव में दहशत, राहगीरों को बना रहे निशाना
प्रयागराज। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से ड्रोन उड़ने और चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है। इस अफवाह ने लोगों के बीच इतना डर पैदा कर दिया है कि वे रात भर जागकर अपने घर और परिवार की रखवाली कर रहे हैं।
गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र, कटरा दयाराम और किराए इलाके में अफवाह के बाद ग्रामीणों ने राहगीरों को चोर समझकर जमकर मारपीट भी कर दी। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।
पुलिस की अपील – अफवाहों पर न दें ध्यान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक किसी भी क्षेत्र में ड्रोन उड़ने जैसी कोई घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि उन्होंने आसमान में ड्रोन जैसा कुछ उड़ता हुआ देखा है, जिसमें आवाज नहीं होती, केवल रोशनी जलती और बुझती नजर आती है। यही दृश्य लोगों के बीच दहशत का कारण बन रहा है।
बैठकें और सतर्कता
पुलिस प्रशासन ने सभी थाना क्षेत्रों में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें की हैं। अफसर लगातार अपील कर रहे हैं कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
कितनी सच्चाई, कितनी अफवाह?
फिलहाल प्रशासन इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश में है कि आखिर यह सिर्फ अफवाह है या इसके पीछे कोई वास्तविक कारण। लेकिन एक बात साफ है कि ग्रामीण इलाकों में इस तरह की घटनाओं से न सिर्फ अफवाहें फैल रही हैं बल्कि बेगुनाह लोग भी शिकार हो रहे हैं।
Tags
उत्तर प्रदेश