ड्रोन की अफवाह से प्रयागराज में हड़कंप, पुलिस सतर्क – कई मुकदमे दर्ज
प्रयागराज। जिले में पिछले कई दिनों से ड्रोन से चोरी की अफवाहें लोगों में दहशत फैला रही हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि ग्रामीण रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। सोशल मीडिया और मौखिक चर्चाओं से फैली इस अफवाह ने लोगों को भयभीत कर दिया है।
मऊआइमा थाने में बैठक
अफवाहों पर नियंत्रण पाने और लोगों को जागरूक करने के लिए मऊआइमा थाने में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने अपने-अपने सुझाव दिए और पुलिस को भरोसा दिलाया कि अफवाहों पर काबू पाने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे।
अफवाह के कारण मारपीट की घटनाएँ
ड्रोन की अफवाह ने अब हिंसक रूप ले लिया है।
मोहल्ला मुस्तफाबाद के शिवप्रकाश की तहरीर पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शिवप्रकाश अफवाह की वजह से हुए विवाद में मारपीट का शिकार हुए।
वहीं, चकश्याम गांव के शिवराज गुप्ता के साथ भी भीड़ ने मारपीट की। उन्होंने भी एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
पुलिस का कहना है कि ड्रोन से चोरी की खबरें पूरी तरह अफवाह हैं और इनका कोई ठोस सबूत अब तक सामने नहीं आया है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आम लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह की अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें और न ही इसे आगे फैलाएँ।
---
Tags
उत्तर प्रदेश