मऊआइमा: ड्रोन की अफवाह में ग्रामीणों ने राहगीर युवक को पीटा, घायल
प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र के बागी पनपट्टी चौराहे पर ड्रोन की अफवाह के चलते बुधवार रात एक गरीब युवक को दबंगों ने जमकर पीटा। घटना रात लगभग 8 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ओम आकाश पुत्र शिव श्याम मोहल्ला मुस्तफाबाद कस्बा मऊआइमा निवासी युवक अपनी बहन को ससुराल छोड़कर वापस घर लौट रहा था। तभी रास्ते में ड्रोन उड़ाने की अफवाह फैल गई और दर्जनों की संख्या में मौजूद लोगों ने युवक को घेर लिया। आरोप है कि भीड़ में शामिल दबंगों ने युवक पर लाठी-डंडों और लोहे की सरिया से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित युवक मोहल्ला मुस्तफाबाद कस्बा मऊआइमा का रहने वाला है। घायल अवस्था में किसी तरह उसने पुलिस तक पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। युवक ने आरोप लगाया कि बिना किसी जांच-पड़ताल के भीड़ ने केवल अफवाह के आधार पर उसे निशाना बनाया।
पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत कर दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्रोन की अफवाह को लेकर इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और प्रशासन को तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए।
घटना की तिथि: 17 सितंबर 2025
स्थान: बागी पनपट्टी चौराहा, थाना मऊआइमा, प्रयागराज
Tags
क्राइम