प्रयागराज: मऊआइमा में पुलिस का फ्लैग मार्च, त्योहारों पर शांति व्यवस्था की अपील

प्रयागराज: मऊआइमा में पुलिस का फ्लैग मार्च, त्योहारों पर शांति व्यवस्था की अपील

प्रयागराज। आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मऊआइमा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। कस्बे के मुख्य बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों से संवाद किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। हाल ही में क्षेत्र में “ड्रोन चोर” जैसी अफवाहें फैल रही हैं, जिन पर पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह निराधार हैं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की हिदायत दी गई।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर झूठी खबरें, भ्रामक फोटो या वीडियो शेयर करने से पहले उनकी सत्यता की जांच करने पर जोर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया कि त्योहारों में शांति, सौहार्द और सहयोग बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और नवरात्रि एवं दशहरा पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads