आज़म खान सीतापुर जेल से रिहा, बोले– भाजपा ने न जेल भेजा, न छुड़ाया
प्रयागराज/रामपुर।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पूर्व सांसद आज़म खान आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए। उनकी रिहाई के बाद मीडिया से हुई पहली बातचीत में आज़म खान ने कई बड़े बयान दिए, जिनसे प्रदेश की सियासत में हलचल तेज़ हो गई है।
बसपा में जाने की अटकलों पर जवाब
आजम खान से जब पूछा गया कि क्या वे बहुजन समाज पार्टी में शामिल होंगे, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा—
👉 “ये सवाल मुझसे मत पूछिए, उन लोगों से पूछिए जो ऐसी अटकलें लगाते हैं।”
इस बयान से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर और तेज़ हो गया है।
सपा के प्रति नरम, लेकिन साफ़ संकेत नहीं
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि सपा की सरकार बनने पर आजम खान पर लगे सारे फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। इस पर आज़म खान मुस्कुराए और हाथ हिलाकर आगे बढ़ गए। उन्होंने कोई सीधा राजनीतिक संकेत नहीं दिया।
भाजपा पर तंज
मीडिया ने जब भाजपा की भूमिका पर सवाल किया तो आजम खान ने कहा—
👉 “भाजपा ने न तो मुझे जेल भेजा और न ही छुड़ाया।”
इस बयान से उन्होंने यह साफ़ किया कि अपनी गिरफ्तारी और रिहाई दोनों में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है।
समर्थकों का जमावड़ा, रामपुर में जश्न
रिहाई की खबर मिलते ही रामपुर में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जगह-जगह मिठाई बांटी गई और जुलूस निकाले गए। समर्थकों ने आज़म खान के पक्ष में नारे लगाए और उन्हें रामपुर का "शेर" बताया।
---
📌 मुख्य बातें एक नज़र में
आज़म खान सीतापुर जेल से रिहा।
बसपा में जाने की अटकलों पर सीधा जवाब नहीं दिया।
सपा और अखिलेश यादव पर टिप्पणी से बचे।
भाजपा पर कहा— “न जेल भेजा, न छुड़ाया।”
रामपुर में समर्थकों ने मनाया जश्न।
Tags
उत्तर प्रदेश