प्रयागराज: प्रेम प्रसंग में रची लूट की साजिश, महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार


प्रयागराज: प्रेम प्रसंग में रची लूट की साजिश, महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र में लूट की झूठी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। संयुक्त पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी हुए गहने भी बरामद किए हैं।

घटना का विवरण

21 सितम्बर की रात लगभग 11:20 बजे ग्राम वीरकाजी निवासी आफरीन फातमा पत्नी मोहम्मद शाहिद ने आरोप लगाया था कि दो अज्ञात चोर उसके घर से ज्वेलरी और 6 हजार रुपये चोरी कर ले गए। इस मामले में फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मामला लूट नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का परिणाम था।

कैसे खुला राज़?

मुखबिर से सूचना मिली कि आफरीन का प्रेमी मोहम्मद शहनवाज (निवासी उसमापुर वलीपुर, थाना उतरांव) रात में चोरी-छिपे उसके घर आता था। 21 सितम्बर की रात भी दोनों ने मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी, ताकि ज्वेलरी को ठिकाने लगाया जा सके।

26 सितम्बर को पुलिस ने महुलिया चौराहा के पास से शहनवाज को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर आफरीन को भी पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने लूट की झूठी साजिश रचने की बात कबूल कर ली।

बरामदगी

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने मुकदमे से संबंधित ज्वेलरी बरामद की, जिनमें –

01 जोड़ी पायल (सफेद धातु)

03 नाक की कील

02 हार (डोरी युक्त)

01 जोड़ी कंगन

02 जोड़ी झुमका

03 अंगूठी

02 लॉकेट

01 कान की बाली

01 चेन

01 मांगटीका

01 जोड़ी हाथफूल

01 नथिया फंसाने वाला झालर (पीली धातु)


गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

1. मोहम्मद शहनवाज पुत्र अब्दुल हकीम, निवासी ग्राम उसमापुर वलीपुर थाना उतरांव, उम्र करीब 20 वर्ष।


2. आफरीन पत्नी मोहम्मद शाहिद, निवासी ग्राम वीरकाजी थाना फूलपुर, उम्र करीब 35 वर्ष।



पुलिस की कार्यवाही

पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में फूलपुर थाना, एसओजी और सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads