प्रयागराज: घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी व जेवरात उड़ाए
प्रयागराज। नैनी थाना क्षेत्र के जेल रोड चौकी अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर नकदी व कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, अखिलेश शर्मा पुत्र श्री माधव लाल शर्मा, निवासी 88 अंबेडकर नगर, नैनी प्रयागराज, बीती रात कछवा बाजार, मिर्जापुर अपनी दादी सास को देखने गए थे। घर पर उनकी बेटी अनवी शर्मा अकेली रह गई थी। रात करीब 8 बजे अनवी ने भी घर का ताला बंद कर अपने चाचा अवधेश शर्मा के यहां रुकने चली गई।
इसी बीच मौका पाकर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब ₹52,000 नगदी, सोने के जेवरात और पीली धातु के बर्तन चुरा लिए। सुबह जब अखिलेश शर्मा वापस लौटे तो घटना की जानकारी हुई।
Tags
क्राइम