हण्डिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सोलर पैनल चोरी करने वाले 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पिकअप वाहन समेत बरामदगी
प्रयागराज। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हण्डिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना हण्डिया पुलिस टीम ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो सोलर पैनल और घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सचिन मौर्या, पुत्र छोटेलाल मौर्या, निवासी ग्राम जसवा, थाना हण्डिया, उम्र करीब 20 वर्ष
2. संदीप यादव, पुत्र दधीच, निवासी ग्राम विलारी, थाना हण्डिया, उम्र करीब 21 वर्ष
3. प्रमोद यादव उर्फ करन यादव, पुत्र लक्ष्मण यादव, निवासी ग्राम लमाही, थाना हण्डिया, उम्र करीब 20 वर्ष
मामला क्या है?
10 सितंबर 2025 को थाना हण्डिया क्षेत्र के ग्राम लमाही स्थित जीपी साइट पर प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत लगने वाले सोलर पैनल चोरी हो गए थे। इस घटना के संबंध में थाना हण्डिया में मुकदमा अपराध संख्या 524/2025 धारा 303(2) भा.दं.सं. दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को 13 सितंबर को भीटी पुल के पास से दबोच लिया।
बरामदगी
चोरी के 02 सोलर पैनल
घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप वाहन (UP70 NT 5997)
गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद मुकदमे में धारा 317(2) भा.दं.सं. की बढ़ोत्तरी करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम
इस पूरी कार्रवाई में थाना हण्डिया पुलिस टीम की अहम भूमिका रही, जिसमें शामिल रहे—
निरीक्षक पंकज कुमार सिंह
उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह
उपनिरीक्षक राममिलन यादव
उपनिरीक्षक अमरदीप कश्यप
हेड कांस्टेबल भरत सिंह यादव
हेड कांस्टेबल संजय सिंह यादव
Tags
उत्तर प्रदेश