महाराष्ट्र भिवंडी कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता अनस अंसारी समाजवादी पार्टी में शामिल
लखनऊ ! महाराष्ट्र के भिवंडी शहर की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े और वरिष्ठ समाजसेवी अनस अंसारी ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। अनस अंसारी कांग्रेस के कद्दावर नेता और स्थानीय राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं। उनके सपा में शामिल होने से भिवंडी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है।
अनस अंसारी का समाजवादी पार्टी में शामिल होना महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अबू आसिम आज़मी की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस मौके पर खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान भिवंडी समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अरफात शेख सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
अनस अंसारी पिछले 25 वर्षों से राजनीति, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। कांग्रेस से जुड़ाव के दौरान वे कई बार विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक रहे, लेकिन टिकट न मिलने से नाराज होकर उन्होंने अंततः सपा का हाथ थामा।
अनस अंसारी का बयान
प्रयागराज के मऊआइमा मूल निवासी अनस अंसारी ने कहा –
“समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। माननीय अबू आसिम आज़मी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में पार्टी लगातार मज़बूत हो रही है। आगामी चुनाव में भी इसका असर देखने को मिलेगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर बहुत अच्छा अनुभव हुआ। भिवंडी में भी सपा का परचम लहराएगा।”
राजनीतिक मायने
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अनस अंसारी के सपा में शामिल होने से कांग्रेस की पकड़ कमजोर होगी, वहीं समाजवादी पार्टी को भिवंडी और महाराष्ट्र में नई ताक़त मिलेगी। स्थानीय स्तर पर अनस अंसारी की मजबूत पकड़ और लोकप्रियता का लाभ समाजवादी पार्टी को भविष्य के चुनावों में मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व जल्द ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप सकता है।
Tags
राजनीति