प्रयागराज : सपा प्रतिनिधिमंडल ने मृतक अमन सोनी के परिजनों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन


प्रयागराज : सपा प्रतिनिधिमंडल ने मृतक अमन सोनी के परिजनों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम मानी उमरपुर रमना निवासी अमन कुमार सोनी की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी लगातार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सोमवार को सपा के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचा और ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

बताते चलें कि 18 अगस्त को अमन सोनी की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। इस दर्दनाक घटना से पीड़ित परिवार अब भी सदमे में है।

सोमवार को पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा। इस दौरान अनिल यादव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद, पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना, विधायक गीता पासी, मेराज आरिफ समेत कई सपा नेता मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी इस कठिन घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।

घटना के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी थी। गांव में पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

सपा नेताओं ने कहा कि अमन सोनी को न्याय दिलाने और परिवार को हर स्तर पर मदद पहुंचाने के लिए पार्टी निरंतर संघर्ष करेगी।

पैसे के लेनदेन को लेकर अमन सोनी की हत्या देखें पू रा वीडियो

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads