मऊआइमा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन गोवंशों की दर्दनाक मौत


मऊआइमा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन गोवंशों की दर्दनाक मौत

प्रयागराज। प्रतापगढ़ मार्ग पर मऊआइमा थाना क्षेत्र के रामनगर गंसियारी टोल प्लाजा के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर टहल रहे गोवंश अचानक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीन गाय-बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा गोवंश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पता रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे की सूचना पर मऊआइमा पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और हाईवे पर बैरियर लगवाकर यातायात नियंत्रित किया। घायल गोवंश को बचाने की पूरी कोशिश की गई, वहीं मृत पशुओं को सड़क से हटवाकर जाम की स्थिति से भी राहत दिलाई गई।

पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का सुराग मिल सके।

ग्रामीणों ने आवारा पशुओं की सड़क पर बढ़ती आवाजाही को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से उचित प्रबंधन की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर अक्सर आवारा मवेशी घूमते रहते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
रात होते ही आवारा पशु झुंड बनाकर सड़क पर घूमते हुए दिखाई देते हैं ! जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है .

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads