प्रयागराज: साइबर सेल ने इंजीनियरिंग कॉलेज में चलाया जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं को दी ऑनलाइन सुरक्षा की जानकारी
प्रयागराज। साइबर अपराधों की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कमिश्नरेट प्रयागराज की साइबर सेल टीम ने शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को मधु वाचस्पति इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुरामुफ्ती में साइबर जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकगण ने हिस्सा लिया।
यह अभियान पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर और सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
क्या दी गई जानकारी?
कार्यक्रम के दौरान साइबर विशेषज्ञों ने छात्रों और शिक्षकों को बढ़ते साइबर अपराधों के तौर-तरीकों और उनसे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनमें मुख्य रूप से –
सोशल इंजीनियरिंग ट्रिक्स
बैंकिंग फ्रॉड व फिशिंग अटैक
यू0पी0आई0 धोखाधड़ी
ऑनलाइन ठगी के नए तरीके
इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करना और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अपनाना बेहद जरूरी है।
कहाँ करें शिकायत?
साइबर सेल टीम ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो तत्काल NCRP पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें या फिर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
पुलिस टीम का विवरण
उ0नि0 राहुल कुमार, प्रभारी साइबर सेल गंगानगर
कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रमोद यादव
का0 अनमोल कुमार सिंह
साइबर सेल का यह जागरूकता अभियान छात्रों और शिक्षकों के बीच बेहद उपयोगी साबित हुआ। प्रतिभागियों ने साइबर सुरक्षा के महत्व को समझते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया।
Tags
उत्तर प्रदेश