प्रयागराज: नवाबगंज पुलिस ने चोरी की बाइक और 4 अवैध बम के साथ आरोपी को दबोचा


प्रयागराज: नवाबगंज पुलिस ने चोरी की बाइक और 4 अवैध बम के साथ आरोपी को दबोचा

प्रयागराज। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नवाबगंज पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल, कूटरचित नंबर प्लेट और 4 अवैध देसी बम के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी थाना नवाबगंज क्षेत्र के कानपुर-बनारस हाइवे स्थित रानीगंज अंडरपास के पास की गई। आरोपी की पहचान गोविन्द पटेल (उम्र 19 वर्ष, पुत्र लालचन्द्र पटेल, निवासी ग्राम रसूलपुर चांधन, थाना नवाबगंज, प्रयागराज) के रूप में हुई है।

आरोपी से बरामदगी

चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP70 EJ 5113)

01 कूटरचित नंबर प्लेट

04 अवैध देसी बम


पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में राहगीरों को धमकाकर मोटरसाइकिल की लूट व चोरी करता था। चोरी की गाड़ियों की पहचान छिपाने के लिए वह असली नंबर प्लेट हटाकर नकली प्लेट लगा देता था। इसके बाद गाड़ियां बेचकर मिले पैसों से अपने खर्च और शौक पूरे करता था।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0-177/2024, धारा 379/411, थाना थरवई, प्रयागराज

मु0अ0सं0-395/2025, धारा 317(2)/317(4)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) भा.दं.सं. व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, थाना नवाबगंज, प्रयागराज


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 अनुराग शर्मा, चौकी प्रभारी श्रृंगवेरपुर

उ0नि0 दीपक कुमार सिंह, थाना नवाबगंज

उ0नि0 संजीव कुमार सिंह, थाना नवाबगंज

हे0का0 वीरेन्द्रनाथ यादव, थाना नवाबगंज


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads