प्रतापगढ़ में चेन स्नैचिंग और गोलीबारी: 10 पुलिस टीमें भी बदमाशों के आगे नाकाम
📌 (रिपोर्ट: महफूज़ हसन, पत्रकार
प्रतापगढ़। जिले में चेन स्नैचरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार दोपहर नगर कोतवाली के गोपालापुर में संगम इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक प्रदीप मिश्र और शिक्षिका रेनू सिंह पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला किया।
करीब 2 बजे बदमाशों ने चलती बाइक पर फायरिंग करते हुए रेनू सिंह के गले से सोने की चेन और पर्स छीनने की कोशिश की। वारदात के दौरान चली गोली बाइक में लगी, लेकिन दोनों शिक्षक बाल-बाल बच गए। बदमाश मौके से भुपियामऊ की ओर भाग निकले।
रानीगंज में भी वारदात
कुछ देर बाद रानीगंज में ई-रिक्शा सवार प्रियंका त्रिपाठी को तमंचा सटाकर उनकी सोने की चेन लूट ली गई। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाश फतनपुर होते हुए जौनपुर के मुगरा बादशाहपुर की ओर भागे। उनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं था और चेहरों पर कपड़ा बंधा था, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है।
पुलिस का अब तक खाली हाथ
नगर कोतवाली और रानीगंज थाने की 5-5 पुलिस टीमें जौनपुर तक तलाश में लगी हैं, लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि जौनपुर क्षेत्र में छानबीन तेज कर दी गई है।
सवालों के घेरे में पुलिस
लगातार हो रही लूट और फायरिंग की घटनाओं से लोगों में दहशत है। जिले में अपराधियों का बढ़ता हौसला और पुलिस की नाकामी चिंता का विषय बन गई है। सवाल उठ रहा है—क्या 10 टीमें भी इन नकाबपोश लुटेरों को पकड़ पाएंगी?
Tags
क्राइम