300 सांसदों संग सड़क पर उतरे राहुल गांधी, वोट चोरी के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत


300 सांसदों संग सड़क पर उतरे राहुल गांधी, वोट चोरी के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के बीच सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने INDIA एलायंस के करीब 300 सांसदों के साथ वोट चोरी के खिलाफ सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी को पुलिस ने संसद मार्ग पर रोकते हुए हिरासत में ले लिया।

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी और INDIA एलायंस के सांसद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने बीच में ही भारी बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और पुलिस बल के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई।

प्रदर्शन में शामिल सांसदों ने आरोप लगाया कि हाल के चुनावों में व्यापक पैमाने पर वोट चोरी और ईवीएम में गड़बड़ी हुई है। विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए पारदर्शी जांच की मांग की।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "यह सिर्फ कांग्रेस का नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का आंदोलन है। अगर वोट की चोरी होगी तो जनता का विश्वास टूट जाएगा।"

दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए संसद मार्ग, विजय चौक और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। कई सांसदों को हिरासत में लेकर अस्थायी तौर पर पुलिस बसों में बैठाया गया और बाद में रिहा कर दिया गया।

राहुल गांधी ने हिरासत में जाने से पहले मीडिया से कहा, "हम पीछे नहीं हटेंगे। जनता के वोट की चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह लड़ाई सच्चाई और संविधान को बचाने की है।"

विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रदर्शन ने विपक्ष की एकजुटता का बड़ा संदेश दिया है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह गरमाहट बनी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads