मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग पर रक्षाबंधन के दिन लगा भीषण जाम, रॉन्ग साइड ने बढ़ाई परेशानी


मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग पर रक्षाबंधन के दिन लगा भीषण जाम, रॉन्ग साइड ने बढ़ाई परेशानी

प्रयागराज। रक्षाबंधन के दिन मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार को भयंकर जाम लग गया, जिससे लोगों को घंटों तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन गुजर जाने के बाद भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। स्थिति तब और बिगड़ गई जब कई बाइक और ई-रिक्शा चालक रॉन्ग साइड से घुस गए, जिससे दोनों ओर का रास्ता पूरी तरह जाम हो गया।

लोगों की सूचना पर मऊआइमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या अब रोजमर्रा की हो गई है। रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग वर्षों से उठ रही है, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। बताया जाता है कि सड़क की नाप-जोख कई बार हो चुकी है, फिर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द ओवरब्रिज निर्माण शुरू कराने की मांग की है, ताकि मऊआइमा क्षेत्र के हजारों लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads