प्रयागराज दबंगों ने गिराई दीवार |मारपीट कर हुए फरार. शिकायत


दबंगों ने गिराई चहर दीवारी, तहरीर
सोरांव। इलाके के सराय दीना में निवासी ग्राम जमुआ श्याम  लाल पुत्र शिवराज ने अपनी रजिस्ट्री करीब 30 वर्ष की जमीन पर  बाउंड्री बना रखी है। बाउंड्री की ऊंचाई बढ़ाने पर गांव के ही राकेश पुत्र जीतलाल,हरिकेश पुत्र मानिक चंद्र, संजय पुत्र मानिक चंद्र, तथा आरोपियों के घर की महिलाएं पूर्व योजना के तहत शुक्रवार शाम करीब 4 बजे लाठी डंडा लेकर आए और चाहर दिवारी बना रहे श्याम लाल को गाली गुप्ता देने लगे विरोध करने पर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दिए। इतना ही नहीं निर्माणाधीन निर्मित चाहर दिवारी की गिरा दिए। जिससे भुक्तभोगी का हजारों का नुकसान हुआ। और मारपीट कर चले गए। मामले में भुक्तभोगी के परिवार वालों को भी जमकर मारपीट दिए। पीड़ित सोराव थाने पर शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads