पत्रकार विकास कॉउंसिल भारत का हुआ विस्तार नवीन पांडेय बने प्रदेश संयोजक सत्यप्रकाश बने संरक्षक


*पत्रकार विकास कॉउंसिल भारत का हुआ विस्तार नवीन पांडेय बने प्रदेश संयोजक सत्यप्रकाश बने संरक्षक* 



*पत्रकार विकास कॉउंसिल भारत के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा किया सम्मानित*




*प्रयागराज।*  पत्रकार विकास कॉउंसिल भारत के राष्ट्रीय कार्यालय अरैल में कॉउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव डीके मिश्र एवं बुंदेलखंड प्रदेश संयोजक अरुणेश त्रिपाठी द्वारा पत्रकार विकास कॉउंसिल उत्तर प्रदेश का विस्तार किया गया जहां प्रदेश संयोजक का कार्यभार नवीन पांडेय को सौंपा गया वही जिला संरक्षक सत्यप्रकाश शुक्ला को नियुक्त किया गया और अरैल राष्ट्रीय कार्यालय में प्रशस्ति पत्र.डायरी.पेन देकर सम्मानित किया गया। वही प्रदेश संयोजक एवं जिला संरक्षक ने राष्ट्रीय महासचिव डी के मिश्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा की संगठन के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे और संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ संघर्ष करते हुए पत्रकार विकास कॉउंसिल भारत परिवार को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का कार्य किया जायेगा।
उसी क्रम में मंडल संरक्षक उमानाथ मिश्र एवं मंडल संयोजक वीरेंद्र सिंह को कार्ड. प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads