मऊआइमा ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज.नमाजियों ने मुल्क में अमनो अमान की मांगी दुआएं। प्रशासन दिखा मुस्तैद

मऊआइमा ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज.नमाजियों ने मुल्क में अमनो अमान की मांगी दुआएं। प्रशासन दिखा मुस्तैद {शहजाद खान} पूरे देश में आज ईद का पर्व मनाया जा रहा है! प्रयागराज के मऊआइमा में नमाजियों ने अदा की ईद की नमाज,एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद मऊआइमा ईदगाह में भी नमाजियों ने अदा की ईद की नमाज। मुल्क में चैनो सुकून की मांगी दुआएं. दूरदराज से आए नमाजियों ने ईदगाह में पढ़ी नमाज.प्रशासनिक अमला दिखा मुस्तैद. एसडीएम सोरांव ज्योति मौर्य सीओ सोरांव सुधीर कुमार अधिशासी अधिकारी मऊआइमा प्रदीप मिश्रा इंस्पेक्टर मऊआइमा सुरेश सिंह रहे मौजूद. अधिकारियों ने नमाजियों को ईद की मुबारकबाद भी दी! मऊआइमा ईदगाह में नमाजियों की उमड़ी भीड़.बीते 2 वर्षों से कोरोना काल में पाबंदियों के साथ अदाा की गई थी ईद की नमाज 2 वर्षों के बाद लोगों के चेहरे पर दिखी ईद कीी खुशी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads