पुलिस मुठभेड़ में तीन कुख्यात दुर्दांत अपराधी हुए घायल-गोहरी हत्याकांड/थरवई हत्याकांड में अपराधियों की शामिल होने की संभावना!

पुलिस मुठभेड़ में तीन कुख्यात दुर्दांत अपराधी हुए घायल-गोहरी हत्याकांड/थरवई हत्याकांड में अपराधियों की शामिल होने की संभावना! प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर्जनपदीय डकैत/हत्यारे गैंग के तीन बदमाश मुठभेड़ में हुए घायल.चार अन्य हुए गिरफ्तार प्रयागराज के थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राज्यीय कुख्यात दुर्दांत हत्यारे / डकैत गैंग से पुलिस की मुठभेड़। 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए गंभीर घायल, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती। चार अन्य साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता योजनाबद्ध तरीक़े से रात के समय हत्या और डकैती की घटना को अंजाम देकर फ़रार हो जाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह (INTER STATE GANG) का हुआ पर्दाफ़ाश मुठभेड़ के दौरान अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए गंभीर घायल। गिरफ़्तार 07 बदमाशों में से 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से गंभीर घायल हो कर गिर पड़े, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है जनपद में घटित जघन्य एवं चुनौतीपूर्ण दो घटनाओं का हुआ है सफल अनावरण- शुरुआती पूछताछ में प्रयागराज के *थाना क्षेत्र फाफामऊ के गोहरी* में दिनांक 21/22 नवम्बर 2021 को घटित 4 लोगों की हत्या और डकैती, तथा *थाना क्षेत्र थरवई के खेवराज पुर* में दिनांक 22/23 अप्रैल 2022 को घटित 5 लोगों की हत्या और डकैती की घटना का खुलासा हुआ है। अभी पुलिस ने पूर्ण रूप से इस घटना का खुलासा नहीं किया है! गिरफ्तार अन्य बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है! मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज में चर्चित गोहरी हत्याकांड और थरवई हत्याकांड में अपराधी थे शामिल जल्द हीी पुलिस पूरी घटना का करेगी खुलासा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads