प्रयागराज दुर्दांत चोरों/लुटेरों के गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश.6 गिरफ्तार.चोरी के आभूषण नगदी बरामद

प्रयागराज दुर्दांत चोरों/लुटेरों के गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश.6 गिरफ्तार.चोरी के आभूषण नगदी बरामद प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में आभूषण और नगदी भी पुलिस ने बरामद की है! *दुर्दांत चोरों / लुटेरों के बड़े गैंग का पर्दाफ़ाश। सरग़ना मोहम्मद क़ामिल उर्फ़ अल्तमस समेत कुल 6 बदमाश दबोचे गए। भारी मात्रा में नक़दी और आभूषण बरामद* घटना 16 / 17 अप्रैल 2022 की रात्रि की है। थाना करछना के खाई गाँव में बड़ी चोरी की वारदात हुई थी पुलिस ने तत्काल मुक़दमा दर्ज कर कुल 5 टीमें लगाई थीं। जिन्होंने दिन रात अथक परिश्रम किया। पुलिस टीमों ने बड़े ही कुख्यात गैंग का पर्दाफ़ाश किया और गैंग के सरग़ना समेत 6 को दबोचा। इनका सरग़ना कामिल उर्फ़ अल्तमस पहले भी 07 बार नकबजनी के मामले में जेल जा चुका है। जबकि इसके एक गिरफ़्तार साथी रविकान्त उर्फ़ टिंकू पर गैंगेस्टर जैसे गंभीर ऐक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई हो चुकी है। दबोचे गए आधा दर्जन बदमाशों में 02 तो शातिर चोर हैं जबकि 04 अन्य माल गलाने और बेचने वाले गैंग के सदस्य हैं। बरामद शुदा माल में ₹ 100,000/- नक़द, क़रीब 15,00 ग्राम चाँदी, क़रीब 20,000 मिलीग्राम सोना, 02 मोटर साइकिलें और ताला तोड़ने और कुण्डा काटने के औज़ार शामिल हैं दबोचे गए सभी आधा दर्जन बदमाशों को बरामदगी और अन्य ठोस सबूतों के साथ जेल भेजा जा रहा है। खुलासा करने वाली टीम को SSP प्रयागराज द्वारा ₹ 20,000/- का नक़द ईनाम दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads