खरीदारों से गुलजार हुआ ईद का बाजार दो वर्षों से लगातार कोरोना की भेंट चढ़ा व्यापार इस बार काफी अच्छा होने की उम्मीद जागी

{शहजाद खान}
खरीदारों से गुलजार हुआ ईद का बाजार दो वर्षों से लगातार कोरोना की भेंट चढ़ा व्यापार इस बार काफी अच्छा होने की उम्मीद जागी मऊआइमा ईद के नजदीक व आखिरी रोजे आते ही बाजार की रौनक कई गुना बढ़ गई बड़े-बड़े दुकानदारों व फुटपाथ पर लगी दुकानों तक सभी में लोगों की भीड़ उमड़ रही है ईद के बेहद ही खास मौके पर मुस्लिम परिवार खुद घर के हर एक कोने को नया इंटीरियर लुक देने के लिए खरीदारी कर रहे हैं बाजारों में लेटेस्ट हर एक सामान मौजूद है मऊआइमा थाना पड़ाव, गजिया बाजार, तीन बत्ती, चुनौटा कुआं, बलाक बाजार आदि बाजार खरीदारों से गुलजार है इफ्तारी के बाद काफी रात में भी महिलाएं अपने परिवार के साथ खरीदारी के लिए निकल रही हैं जिससे कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा सामानों की खरीदारी कर ईद तक घरों को नया लुक देने का काम पूरा हो सके कपड़ों कॉस्मेटिक ज्वैलरी से लेकर इंटीरियल डेकोरेशन और किचन अप्लाइंस हर किसी की खरीददारी की जा रही है वही दर्जी की दुकानों पर इतने ज्यादा ऑर्डर है कि उन्होंने नया ऑर्डर लेने से ही मना कर दिया है फ्रॉक और अनारकली सूट की बेहद डिमांड है प्लाजो ट्राउंजर और लेगम्स के कांम्बिनेशन में यह मौजूद रहे पुरुषों में कुर्ता पजामा पठानी सूट का जादू बरकरार है वहीं दूसरी ओर पूरा बाजार खुशबू से महक उठा है इत्र की खरीदारी को लेकर लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं और मनपसंद इत्र का प्रयोग कर उसकी खरीदारी कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads