रमजान के आखिरी जुमे अलविदा की नमाज में नमाजियों ने देश में अमनो अमान की मांगी दुआएं

रमजान के आखिरी जुमे अलविदा की नमाज़ में नमाजियों ने देश में अमनो अमान की मांगी दुआएं प्रशासनिक अमला दिखा मुस्तैद.एसडीएम सीओ फोर्स के साथ धार्मिक स्थलों का करते रहे दौरा {शहजाद खान} मऊआइमा- एसडीएम सोरांव ज्योति मौर्य सीओ सुधीर कुमार फोर्स के साथ सुबह से ही मुस्तैद नजर आए मऊआइमा कस्बा आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा रखी और अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न हो जिसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर रखी थी प्रशासनिक अमला
अपने क्षेत्रों में चहलकदमी कर कानून व्यवस्था का पूरा पूरा जायजा लेते हए नजर आएं साथ ही मऊआइमा थाना प्रभारी सुरेश सिंह अपने अधीनस्थों को साथ लेकर क्षेत्र में गश्त पर रहें और वही रामफल इनारी चौकी प्रभारी कुलदीप यादव भी अपने क्षेत्र में पढ़ने वाले मुस्लिम गांवों में गणमान्य लोगों से सवांद बनाएं रहें जिससे की कोई भी मुस्लिम मस्जिद से बाहर नमाज ना अदा कर सके आज रमजान माह के आखरी जुमा अलविदा की होने वाली नमाज को लेकर सोरांव क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे क्योंकि शासन के आदेश थे कि कोई भी इस बार सड़कों पर नमाज अदा नहीं करेगा इसी को लेकर संयुक्त अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के मौजिज लोगो से मिलकर अपील भी कि थी कि मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की जाएगी मुस्लिम समाज के लोगो ने पुलिस प्रसाशन का पूरा सहयोग करते हुए रमजान माह के आखिरी अलविदा जुमा की नमाज मोहल्ले में स्थित मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की इस दौरान पुलिस प्रशासन तैनात रही मऊआइमा थाना क्षेत्र की सभी मस्जिदों में नमाजियों ने देश में अमनो अमान की दुआ व खुशहाली के लिए दुआ मांगी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads