मऊआइमा तालाबों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ. बीजेपी नेता निमिष खत्री ने की शिकायत

मऊआइमा तालाबों की जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ बीजेपी नेता निमिष खत्री ने की शिकायत प्रयागराज मऊआइमा.यूपी में तालाबों-सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने का सीएम योगी के आदेश का असर मऊआइमा में भी दिखाई दे रहा है.राजस्व टीम द्वारा तालाबों को चिन्हित कर अवैध कब्जे का खाका तैयार किया जा रहा है! इसी बीच स्थानीय बीजेपी नेता निमिष खत्री ने तालाब पर अतिक्रमण के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. सोरांव तहसील अंतर्गत मऊआइमा ग्राम सभा में गाटा संख्या 2711 2714 तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर लिया गया है! जिसके चलते निमिष खत्री ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है!
UP9 NEWS से बात करते हुए निमिष खत्री ने बताया है सोरांव तहसील अंतर्गत मऊआइमा व आसपास के क्षेत्रों में तालाबों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर लिया गया है जिला प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई करने की जरूरत है खत्री ने यह भी आरोप लगाया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई स्थानीय भू माफियाओं ने तालाबों व सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है.जिस पर अब उचित कार्रवाई की जरूरत है! उप जिलाधिकारी सोरांव ज्योति मौर्य ने UP9 NEWS से बात करते हुए कहा है इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है टीम गठित की जा रही है. जल्द ही मौके का मुआयना कर कार्रवाई की जाएगी.जिन तालाबों य सरकारी जमीनों को अतिक्रमण किया गया है. जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads