थरवई हत्याकांड.परिजनों से मिली बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल.हर संभव मदद का दिया आश्वासन

हत्याकांड घटना स्थल पर पहुँची सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल थरवई।सोमवार को फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल थरवई थाना अंतर्गत यादव परिवार के 5 लोगों की हत्या कांड घटनास्थल पर पहुंची तथा पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया व हर संभव मदद का भरोसा दिया इस अवसर पर सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि अपराधी चाहे कोई हो उसे हर हाल में सजा दिलाई जाएगी एसटीएफ को जांच करने के लिए लगा दिया गया है जरूरत पड़ने पर किसी भी एजेंसी से जांच कराई जाएगी लेकिन दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा भरतीय जनता पार्टी हर तरह से पीड़ित परिवार के साथ है जरूरत पड़ने पर मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात करूंगी सांसद ने एसएसपी प्रयागराज को जल्द से जल्द इस घटना का सही खुलासा करने का निर्देश दिया इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गया गंगापार अमर नाथ तिवारी,ब्लॉक प्रमुख डब्बू यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय पटेल, सीओ फूलपुर राम सागर ऊष्मा मिश्रा,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,सम्भू नाथ पटेल, राम पलट,राजा शुक्ला जयप्रकाश नारायण, शिवम,चन्द्रिका आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads