थरवई हत्याकांड.दरिंदों का सुराग नहीं सूचना देने पर मिलेंगे 25000

दरिंदों का सुराग नहीं, सूचना देने पर मिलेंगे 25 हजार - थरवई हत्याकांड - पुलिस ने मांगी जनता से मदद, एसटीएफ और सात टीमें कर रही छापामारी - हत्याकांड पर राजनीति गरमाई, पुलिस के पास नहीं है जवाब {अमर सिंह} मऊआइमा-
थरवई थाना क्षेत्र के खैवजपुर गांव में दरिंदगी की हद कर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या करने वाले कातिलों का सुराग नहीं लग सका। घंटे और पूरा दिन गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं। राम कुमार यादव, उनकी पत्नी कुसुम देवी, बेटी मनीषा, बहू सविता और दो साल की मीनाक्षी काे काटकर मौत के घाट उतारने वाले बदमाशों की तलाश में फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। हां परेशान पुलिस अब जनता की मदद की गुहार लगाती फिर रही है। पुलिस ने ऐलान किया है कि जो भी शख्स कातिलों के बारे में सुराग देगा पुलिस उसे इनाम देगी। एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि आपके पास कोई जानकारी या सुराग है तो पुलिस से साझा करें। आपको पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। जानकारी देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। हत्या किसने और क्यों की, यह सवाल अभी भी बरकरार है। पुलिस के साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम दिन भर गांव में घूमती रही। रात से सात टीमों द्वारा उठाए गए 18 लोगों फिलहाल पुलिस कुछ खास सुराग नहीं हासिल कर सकी। गांव में कुटिया बनाकर रहने वाले एक बाबा जादूगर नामक शख्स से भी पुलिस ने लंबी पूछताछ की। पांच लोगों की हत्या का यह मामला पूरे सूबे में गूंज रहा है। अब इस पर राजनीति भी गरमा गई है। रविवार को तृणमूल कांग्रेस, सपा समेत अन्य राजनीतिक दलों का प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा। परिवार और आसपास के लोगों का दर्द सुनने के बाद हर किसी ने तत्काल गिरफ्तारी और उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उधर फाफामऊ के गंगा घाट पर शनिवार देर रात मां-बेटी का अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के मुखिया, उसकी पत्नी और बेटी के शवों का अंतिम संस्कार बेटे ने रात में किया था, मगर बहू के मायके वालों ने यह कहते हुए गतिरोध पैदा कर दिया था कि वह मां-बेटी के शव को गांव ले जाएंगे। महिला के पिता समेत अन्य के आने पर अंत्येष्टि की जाएगी। हालांकि पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने पर मायके वाले मान गए, जिसके बाद दो शवों की बाद में अंतिम क्रिया की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads